शिमला: कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के दौरान शिमला नगर निगम भी आगे आया है. नगर निगम ने अपने सभी पार्षदों को अपने वार्डों में ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करने को कहा है जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है. ये लिस्ट नगर निगम के आयुक्त और जिला उपायुक्त को सौंपी जाएगी जिसके बाद इनके घर पर राशन पहुंचाया जाएगा.
इसके अलावा निगम के वार्डों में यदि किसी को भी राशन की जरूरत हो तो वे नगर निगम की महापौर या उप महापौर को भी फोन कर राशन ले सकता है. नगर निगम की महापौर और उप महापौर ने जिला उपायुक्त से बैठक भी की है और उपायुक्त ने भी वार्डों में ऐसे लोगों की लिस्ट बनाने को कहा है जिसके पास राशन नहीं है.