हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: नगर निगम वार्डों में जरूरतमंदों सूची की तैयार कर घर पर पहुंचाएगा राशन

नगर निगम ने अपने सभी पार्षदों को अपने वार्डों में ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करने को कहा है जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा निगम के वार्डों में यदि किसी को भी राशन की जरूरत हो तो वे नगर निगम की महापौर या उप महापौर को भी फोन कर राशन ले सकता है.

MC Shimla making list of needy people
सत्या कौंडल

By

Published : Mar 31, 2020, 11:16 AM IST

शिमला: कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के दौरान शिमला नगर निगम भी आगे आया है. नगर निगम ने अपने सभी पार्षदों को अपने वार्डों में ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करने को कहा है जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है. ये लिस्ट नगर निगम के आयुक्त और जिला उपायुक्त को सौंपी जाएगी जिसके बाद इनके घर पर राशन पहुंचाया जाएगा.

इसके अलावा निगम के वार्डों में यदि किसी को भी राशन की जरूरत हो तो वे नगर निगम की महापौर या उप महापौर को भी फोन कर राशन ले सकता है. नगर निगम की महापौर और उप महापौर ने जिला उपायुक्त से बैठक भी की है और उपायुक्त ने भी वार्डों में ऐसे लोगों की लिस्ट बनाने को कहा है जिसके पास राशन नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में कोई भूखा न रहे इसके लिए निगम अपने सभी वार्डों में लिस्ट बना रहा है जिससे इन लोगो को राशन मुहैया करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि शहर में कई संगठन भी राशन देने के लिए आगे आ रहे है. निगम इन संगठनों को भी ये लिस्ट दे रहा है और निगम खुद भी जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ़्यू के दौरान कोई भी भूखा न रहे इसके लिए निगम पूरा प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें:कर्फ्यू व होम क्वारंटाइन की अवहेलना पर मंडी में अब तक 47 केस, 25 गाड़ियां जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details