शिमला:नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए आज मतदान होगा. शिमला शहर के 93,920 मतदाता 102 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. हालांकि कुछ जगह माकपा, आप और निर्दलीय ने मुकाबला कड़ा कर दिया है.
शिमला नगर निगम चुनाव में अबकी बार 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. आज नगर निगम के लिए चुनाव है और ईवीएम में इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कैद हो जाएगा. शहर में चुनाव लड़ने वालों में दो बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के सभी 34 -34 वार्डों में प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इसके अलावा माकपा, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी कई जगह मैदान में हैं.
भाजपा और कांग्रेस के अलावा 34 अन्य उम्मीदवार भी लड़ रहे चुनाव:शिमला नगर निगम चुनाव के मैदान में भाजपा और कांग्रेस के कुल 68 प्रत्याशियों के अलावा अन्य पार्टियों के भी 25 प्रत्याशी भी हैं. इनमें माकपा के चार प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी के 21 प्रत्याशी शामिल हैं. इसके अलावा 7 वार्डों से 9 निर्दलीय प्रत्य़ाशी भी अपना भाग्य अजमा रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों में कृष्णा नगर से 2, कनलोग से 2 प्रत्याशी शामिल हैं. इनके अलावा ईंजनघर, पंथाघाटी, विकासनगर, पटयोग और कंगना धार वार्ड से भी एक-एक प्रत्याशी आजाद उम्मीदवार के तौर पर अबकी बार चुनावी मैदान में है.
एक हजार कर्मचारी शहर में संपन्न करवाएंगे चुनाव:नगर निगम शिमला के लिए कल सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा, जो कि शाम चार बजे तक चलेगा. इसलिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी हैं. नगर निगम चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग स्टाफ को ईवीएम के साथ भेज दिया गया है. प्रशासन ने वोटिंग के लिए पूरी तैयारियां कर दी हैं. पुलिस बल समेत करीब एक हजार कर्मचारी इन चुनावों में ड्यूटी देंगे.