हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम चुनाव में 102 प्रत्याशियों का भाग्य आज EVM में होगा कैद, 4 मई को आएंगे नतीजे

शिमला में आज यानी 2 मई को नगर निगम के चुनाव होने हैं. आज सभी प्रत्याशियों का भविष्य EVM में कैद हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Municipal Corporation Election Shimla
शिमला नगर निगम चुनाव में 102 प्रत्याशियों के भाग्य कल ईवीएम होगा कैद

By

Published : May 1, 2023, 7:31 PM IST

Updated : May 2, 2023, 6:01 AM IST

शिमला:नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए आज मतदान होगा. शिमला शहर के 93,920 मतदाता 102 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. हालांकि कुछ जगह माकपा, आप और निर्दलीय ने मुकाबला कड़ा कर दिया है.

शिमला नगर निगम चुनाव में अबकी बार 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. आज नगर निगम के लिए चुनाव है और ईवीएम में इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कैद हो जाएगा. शहर में चुनाव लड़ने वालों में दो बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के सभी 34 -34 वार्डों में प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इसके अलावा माकपा, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी कई जगह मैदान में हैं.

भाजपा और कांग्रेस के अलावा 34 अन्य उम्मीदवार भी लड़ रहे चुनाव:शिमला नगर निगम चुनाव के मैदान में भाजपा और कांग्रेस के कुल 68 प्रत्याशियों के अलावा अन्य पार्टियों के भी 25 प्रत्याशी भी हैं. इनमें माकपा के चार प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी के 21 प्रत्याशी शामिल हैं. इसके अलावा 7 वार्डों से 9 निर्दलीय प्रत्य़ाशी भी अपना भाग्य अजमा रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों में कृष्णा नगर से 2, कनलोग से 2 प्रत्याशी शामिल हैं. इनके अलावा ईंजनघर, पंथाघाटी, विकासनगर, पटयोग और कंगना धार वार्ड से भी एक-एक प्रत्याशी आजाद उम्मीदवार के तौर पर अबकी बार चुनावी मैदान में है.

एक हजार कर्मचारी शहर में संपन्न करवाएंगे चुनाव:नगर निगम शिमला के लिए कल सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा, जो कि शाम चार बजे तक चलेगा. इसलिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी हैं. नगर निगम चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग स्टाफ को ईवीएम के साथ भेज दिया गया है. प्रशासन ने वोटिंग के लिए पूरी तैयारियां कर दी हैं. पुलिस बल समेत करीब एक हजार कर्मचारी इन चुनावों में ड्यूटी देंगे.

चार सहायक केंद्रों सहित कुल 153 मतदान केंद्र:शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कुल 153 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिनमें इनमें चार सहायक मतदान केंद्र लोअर ढली, विकासनगर, कंगनाधार और न्यू शिमला वार्ड में बनाए गए हैं. 149 मतदान केंद्रों में 10 केंद्र अति संवेदनशील, 40 संवेदनशील, 99 सामान्य मतदान केंद्र घोषित किए हैं. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की वेब कॉस्टिंग की जाएगी ताकि मतदान सुचारू रूप से संचालित किए जा सके. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा जो कि शाम 4 बजे तक चलेगा, नगर निगम चुनाव की मतगणना चार मई को सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा:नगर निगम शिमला में 93,920 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. 49,759 पुरुष और 44,161 महिला मतदाता हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 4,161 मतदाता विकासनगर वार्ड नंबर-29 में हैं, जबकि सबसे कम 1,166 मतदाता वार्ड नंबर 25 मल्याणा में है.

Read Also-Shimla MC Election2023: शिमला में आज डोर-टू डोर प्रचार, कल 93 हजार मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

Read Also-एक ही पौधे पर उगा दिए आलू, टमाटर और बैंगन, हमीरपुर के किसान ने किया कमाल

Last Updated : May 2, 2023, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details