हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT की खबर का असर, रामपुर नगर परिषद ने आनन-फानन में बस स्टैंड पर लगाए बैंच

रामपुर नगर परिषद ने रामपुर उपमंडल के पुराने बस स्टैंड में यात्रियों को शौचालय की समस्या झेलनी पड़ रही है. अब इस मामले को ईटीवी भारत ने एसडीएम नरेंद्र चौहान के संज्ञान में लाया है. एसडीएम नरेन्द्र चौहान ने नगर परिषद रामपुर को जल्द से जल्द शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं.

ओल्ड बस स्टैंड रामपुर

By

Published : Jul 7, 2019, 4:58 PM IST

शिमला/रामपुर: रामपुर उपमंडल के पुराने बस स्टैंड में रामपुर नगर परिषद द्वारा यात्रियों के बैठने के लिए लोहे के बैंच लगा दिए गए हैं. हालांकि, यहां पर शौचालय की समस्या अभी भी बनी हुई है. अब इस मामले को ईटीवी भारत ने एसडीएम नरेंद्र चौहान के संज्ञान में लाया है.

गौरतलब है कि रामपुर उपमंडल के पुराने बस स्टैंड में लंबे समय से सुविधाओं का अभाव है. बता दें कि बीते दिन ईटीवी भारत ने यात्रियों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. यहां यात्री रेलिंग के सहारे रहकर बस का इंतजार करते थे, लेकिन अब खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन द्वारा आनन-फानन में यात्रियों के लिए लोहे के बैंच लगा दिए गए हैं .

वीडियो

तहसीलदार व अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी रामपुर विपिन ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद रामपुर बैंचों पर शेड लगाने का काम जल्द शुरू करने वाला है. जिससे अब स्टॉप पर यात्री आराम से बस का इंतजार कर सकते हैं. वहीं, एसडीएम नरेन्द्र चौहान ने नगर परिषद रामपुर को जल्द से जल्द शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढे़ं-वीरभद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी, पीजीआई में हुए भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details