शिमला:शहर में पार्किंग की समस्या से अब निजात मिल जाएगी. प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों के बाद नगर निगम ने शहर के सभी वार्डों में चिन्हित सड़कों पर येलो लाइन (Yellow Line Parking in Shimla)लगाने के निर्देश दिए. सोमवार को नगर निगम की वित्त कमेटी की बैठक में येलो लाइन पार्किंग शुरू होने पर मुहर लगा दी गई. येलो लाइन पार्किंग का टेंडर करने का फैसला लिया गया,इसके बाद 1300 वाहनों की पार्किंग सड़क किनारे पार्क करने की सुविधा मिलेगी. हालांकि ,अभी तक लोगों से यहां के पैसे नहीं लिए जाते थे, लेकिन अब वाहन को महीने के लिए पार्किंग बुक करवाने के बाद वाहन मालिक को चालान या पार्किंग न मिलने की परेशानी नहीं सताएगी.
इस पार्किंग का क्या शुल्क रहेगा इस पर फैसला नगर निगम की मासिक बैठक में लिया जाएगा. वहीं , टूटीकंडी में बनी छह मंजिला पार्किंग को कमर्शियल गतिविधियों के लिए नगर निगम ने पिछले साल किराए पर दिया था. इसके बावजूद निगम कंपनी को काम शुरू करने के लिए पूरा स्थान मुहैया नहीं करा पाई. इसके लिए जो औपचारिकताएं निगम की ओर से पूरी की जानी थी, उसे समय पर नहीं किया जा सका.