शिमलाः कोरोना वायरस से लोग खौफजदा है. सरकार की ओर से लोगों को भीड़भाड़ के क्षेत्रों में एकत्रित न होने के निर्देश दिए हैं. वहीं, नगर निगम शिमला ने भी लोगों से कार्यालय में न आने की अपील की है और लोगों की शिकायतों को ऑनलाइन या फोन के माध्यम से ही निपटारा करने का आश्वासन दिया है.
निगम की ओर से लोगों को किसी भी तरह के टैक्स में एक्स्ट्रा चार्ज न लेने की बात कही है और 31 अप्रैल तक शिमला वासियों को हाउस टैक्स जमा करवाने की छूट दे दी है. इस दौरान कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज लोगों से नहीं वसूला जाएगा.
नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों को 31 मार्च तक निगम के कार्यालय में न आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन बिल जमा करवा सकते हैं और जिन्हें ऑनलाइन बिल जमा करना नहीं आता है, उनके लिए 31 अप्रैल तक बिल जमा करवाने की छूट दी है और इस दौरान कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.