शिमलाःकोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू को देखते हुए शिमला नगर निगम शहर वासियों को बड़ी राहत देने जा रहा है. नगर निगम ने कूड़ा, पानी और टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.
सरकार से मंजूरी मिलती है, तो शहर वासियों को तीन महीने का कूड़ा, पानी और हाउस टैक्स में छूट मिल सकती है. इसके अलावा शहर में निगम के किराएदारों के किराया माफ करने का मामला भी निगम ने सरकार को भेजा है.
गुरुवार को नगर निगम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मासिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसके शहरवासियों को राहत देने के लिए कूड़ा, पानी और टैक्स में छूट देने पर चर्चा हुई और यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. वहीं, सरकार से अनुमति मिलती है तो शहर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी.
927 सम्पत्तियों का किराया माफ
नगर निगम ने शहर के व्यपारियों के हित मे भी बड़ा फैसला लेते हुए 927 सम्पत्तियों का किराया माफ करने पर भी मोहर लगा दी है और सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है.
30 जून तक पानी, कूड़ा और प्रोपर्टी टैक्स में नहीं होगी बढोतरी
इसके अलावा बैठक में निगम के सफाई और स्वास्थ्य शाखा के कर्मियों को सेवा विस्तार देने पर भी चर्चा हुई और इसे सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही फिलहाल 30 जून तक पानी, कूड़ा और प्रोपर्टी टैक्स में कोई बढोतरी न करने का फैसला भी किया गया है.