शिमलाःहिमाचल में कर्फ्यू के चलते दो माह से नगर निगम शिमला अपनी मासिक बैठक नहीं कर पा रहा है. जिसके चलते लोगों को राहत देने के लिए निगम एहम फैसले नहीं ले पा रहा है.
वहीं, अब गुरुवार को नगर निगम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मासिक बैठक करने जा रहा है. जहां टाउन हॉल में महापौर उप महापौर और निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे. दूसरी ओर पार्षद घरों में बैठकर ही बैठक में हिस्सा लेंगे.
इस दौरान शिमला शहर के लिए कई एहम फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक में जहां कारोबारियों के किराया माफ करने का फैसला लिया जा सकता है. वहीं, भवन मालिकों को भी राहत दी जा सकती है.
इसके साथ ही पानी, कूड़ा, बिल और प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर शहरवासियों को राहत देने का फैसला बैठक में लिया जा सकता है. इसके अलावा निगम के सफाई और डोर टू डोर कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए क्या सुविधाएं दी जा सकती है, इस पर भी चर्चा होगी.