मुंबई/शिमला: असफलता मिलने के बावजूद कैसे सफलता की इबारत लिखी जाए, ये 21 साल के मुंबई निवासी अब्दुल्ला खान से सिखने को मिलती है. अब्दुल्ला खान भले ही आईआईटी के लिए प्रवेश पत्र क्रैक करने में विफल रहे, लेकिन उनके जैसी उपलब्धि हासिल करना आईआईटी के छात्रों का सपना होता है.
दरअसल, खान को गूगल की तरफ से 1.2 करोड़ रुपये के पैकेज पर लंदन कार्यालय में नौकरी का ऑफर मिला है. एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड के छात्र अब्दुल्ला खान को गूगल ने एक साइट पर प्रोफाइल देखने के बाद बुलाया. कुछ ऑनलाइन इंटरव्यूज के बाद, खान को इस महीने की शुरुआत में लंदन में गूगल के कार्यालय में अंतिम स्क्रीनिंग के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है. उनके छह-फिगर पैकेज में 54.5 लाख रुपये (60,000 पाउंड) प्रति वर्ष का आधार वेतन, 15 प्रतिशत बोनस और चार वर्षों में 58.9 लाख रुपये ($ 85,000) के स्टॉक ऑप्शन शामिल हैं. खान अभी अंतिम वर्ष बीई (कंप्यूटर साइंस) कर रहे हैं और सितंबर में वो गूगल की साइट विश्वसनीयता इंजीनियरिंग टीम में शामिल होंगे.