हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

देश में कोरोना वॉरियर को बरसाए जा रहे फूल, हिमाचल में सरकार काट रही वेतन: मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : May 15, 2020, 4:56 PM IST

सरकार की ओर से कोरोना वॉरियर्स का वेतन काटे जाने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यह कर्मी दिन-रात कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. इन्हें सरकार को बोनस देना चाहिए, लेकिन सरकार अपना खजाना भरने के बारे में सोच रही है. इस संकट में सरकार कांग्रेस को कोसने में लगी है और कांग्रेस ने सबसे पहले विधानसभा में कोरोना पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन तब भी सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया था.

Corona Warriors salary
कोरोना वारियर्स का वेतन काटने पर मुकेश अग्रिहोत्री ने सरकार पर उठाए सवाल.

शिमला:कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने कर्मचारियों के साथ-साथ कोरोना वॉरियर का एक दिन का वेतन काट लिया है, जिस पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल में सरकार इन कर्मियों का वेतन काट कर इनका मनोबल गिराने में लगा है. उन्होंने कहा कि यह कर्मी दिन-रात कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. इन्हें सरकार को बोनस देना चाहिए, लेकिन सरकार अपना खजाना भरने के बारे में सोच रही है.

मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस संकट में कांग्रेस को कोसने में लगी है और कांग्रेस ने सबसे पहले विधानसभा में कोरोना पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन तब भी सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया था. विपक्ष अव्यवस्थाओं को उजागर करता रहेगा. मुख्यमंत्री चाहे गुस्सा करें या विपक्ष को दोष देते रहें, लेकिन विपक्ष अपनी भूमिका निभाता रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार जनता की मदद करने के बजाय अपना खजाना भरने के बारे में सोच रही है और लोगों की मुश्किलों को बढ़ा रही रही है.

वीडियो.
इसके अलावा सरकार ने कोरोना के नाम पर कोविड फंड इकट्ठा किया है, लेकिन ये कहां खर्च किया जा रहा है इसके बारे में जानकारी तक नहीं दी जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसको लेकर राज्यपाल को पत्र भी लिखा गया है और अब सरकार ने कोविड फंड से फोन खरीदने के साथ अन्य सामान भी खरीदा है, जिसे लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details