शिमला: हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक की पैसे के लेनदेन को लेकर एक ऑडियो वायरल हुई है. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है.
नेता प्रतिपक्ष मुंकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी सैनिटाइजर और मास्क को लेकर सवाल उठाए थे. सचिवालय में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे 50 रुपये के सैनिटाइजर 130 रुपये में बेचे गए. हालांकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच विजिलेंस से करवाने की बात कही, लेकिन अब एक और मामला सामने आ गया है. स्वास्थ्य अधिकारी के ऑडियो में साफ-साफ लेनदेन की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले में जांच की बात कही है, लेकिन सरकार को जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.