शिमला: राज्यपाल के अभिभाषण पर हुए अप्रिय विवाद के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को जयराम ठाकुर सरकार पर करारा तंज कसा. मुख्यमंत्री के बजट भाषण पर चर्चा का आरंभ करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को बॉडी विदाउट सोल, गवर्नमेंट विदाउट कंट्रोल की संज्ञा दी. यही नहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार को सबसे अधिक कर्जा लेने वाली सरकार के तौर पर याद किया जाएगा.
मुख्यमंत्री का बजट भाषण कागजी घोड़े दौड़ाने वाला है. जब सीएम अगला बजट पेश करेंगे और सरकार का कार्यकाल पूरा होगा तो हिमाचल पर 85 हजार करोड़ रुपए का कर्ज होगा. उन्होंने सरकार पर हमला किया और कहा कि ये बजट हिमाचल को क्रैश लैंडिंग की तरफ ले जाएगा.
सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद नगर निगम संशोधन विधेयक पारित हुआ और उसके बाद बजट भाषण पर चर्चा शुरू हुई. मुकेश अग्निहोत्री ने एक-एक करके बजट भाषण के पहलुओं को छुआ और कहा कि सरकार ने रिसोर्स जुटाने का कोई जिक्र तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश का कर्मचारी वर्ग सरकार से बुरी तरह नाराज है.
'पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से ही सीख ले लेते'
उन्होंने कहा कि पंजाब ने सोमवार को ही छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की बात कही है. इन्हें जुलाई से लागू किया जाना है. पंजाब ने तो इसके लिए अलग से 9 हजार करोड़ रुपए भी रख दिए हैं. जयराम सरकार चाहती तो इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से ही सीख ले लेते.
इस बजट में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कोई बात नहीं की गई. न ही अनुबंध कर्मचारियों के अनुबंध सेवाकाल की अवधि घटाई गई. अलबत्ता सरकार ने मानदेय के नाम पर चिल्लर बांटने का काम किया है. शगुन योजना में भी सरकार ने बेटियों को बांट कर रख दिया. इस योजना का लाभ सभी वर्ग की गरीब कन्याओं को क्यों नहीं दिया गया?
मुकेश ने कहा कि बजट में मल्टी टास्क और पार्ट टाइम वर्कर की बात की गई. यहां कोई भी पक्की नौकरी की बात नहीं की गई है. इससे भर्ती स्कैम की आशंका होगी. उन्होंने कहा कि सरकार को हरियाणा में ओपी चौटाला के वाकये से सीख लेनी चाहिए. चौटाला इस समय जेल में है.