हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जयराम सरकार ने हिमाचल को बना दिया है प्रयोगशाला, दिवालिया हो जाएगा प्रदेश: अग्निहोत्री

By

Published : Sep 7, 2020, 9:24 PM IST

मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम सरकार ने हिमाचल को एक प्रयोगशाला बना दिया गया है. जयराम सरकार वाहन खरीद रही है, सरकार की ओर से चेयरमैन बनाए जा रहे हैं, प्रदेश में आर्थिक आपदा के लिए सभी कैबिनेट मंत्री जिम्मेदार हैं. कोरोना संकट काल के दौरान सरकार ने लोगों को राहत देने के स्थान पर आफत देने का काम किया और इस कोरोना संकट काल के दौरान महंगाई बढ़ाई.

Mukesh Agnihotri
Mukesh Agnihotri

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. नियम 67 के तहत सदन में कोरोना संकट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रियों के इस्तीफे तक की मांग कर डाली. नियम 67 के तहत चर्चा में भाग लेते नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना के दौरान सरकार ने कोई ठोस उपाय नहीं किए हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम सरकार गाड़ियां खरीद रही है, सरकार की ओर से चेयरमैन बनाए जा रहे हैं, प्रदेश में आर्थिक आपदा के लिए सभी कैबिनेट मंत्री जिम्मेदार हैं. हिमाचल में जीएसटी संग्रह का क्या है, जीएसटी का अभी 3200 करोड़ नहीं दिया गया है, हिमाचल प्रदेश में पर्यटन व औद्योगिक क्षेत्र को नष्ट कर दिया गया है. अगर प्रदेश में डीसी ही सब कुछ हैं, तो हम यहां बैठकर क्या कर रहे हैं. जयराम सरकार ने हिमाचल को एक प्रयोगशाला बना दिया गया है.

अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को प्रदान किए जाने वाले राशन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. बिजली के बिलों में वृद्धि की गई है, बस किराया 50 फीसदी बढ़ाया गया है, पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

वीडियो.

हिमाचल में आत्महत्या करने वालों का आंकड़ा बढ़ा है. करीब चार लाख लोग बेरोजगार हुए हैं. पीपीई किट और सेनिटाइजर के नाम पर लूट हुई है. इससे पहले प्रश्नकाल के बाद सदन में कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ.

सीएम जयराम ठाकुर ने साप्ताहिक कार्यसूची की जानकारी दी तो विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी. नियम 67 के तहत चर्चा मांगी. इसी को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई. बाद में नियम 67 के तहत चर्चा की अनुमति दी गई.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा यह सरकार दिल्ली की एक्सटेंशन सरकार है. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान सरकार ने लोगों को राहत देने के स्थान पर आफत देने का काम किया और इस कोरोना संकट काल के दौरान महंगाई बढ़ाई.

पढ़ें: कोरोना पर बहस के लिए तैयार नहीं था विपक्ष, सिर्फ शोर मचा कर खबरें बटोरने की थी मंशा: जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details