हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

69 NH निर्माण को लेकर नेता प्रतिपक्ष का बयान, प्रदेश की जनता से झूठ बोल रही जयराम सरकार

मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 4 सालों से नेशनल हाइवे को लेकर हिमाचल की जनता से सरकार झूठ बोलती आई है. इस झूठ के लिए जनता से प्रदेश सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष
मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Jun 10, 2020, 10:45 AM IST

शिमला: प्रदेश में 69 नेशनल हाइवे को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 4 सालों से नेशनल हाइवे को लेकर हिमाचल की जनता से सरकार झूठ बोलती आई है. इस झूठ का पर्दाफाश किसी ओर ने नहीं बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. उन्होंने कहा कि इस झूठ के लिए जनता से प्रदेश सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2016 में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों की घोषणा की थी. साथ ही विधानसभा चुनाव में इसका खूब प्रचार प्रसार किया था, लेकिन अभी तक इन एनएच को पीएमओ ने स्वीकृति नहीं दी है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कि बीते कई सालों से बीजेपी झूठ बोलती आई है और शासन के अढ़ाई साल बाद हकीकत बाहर आ गई है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये खुद साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से राष्ट्रीय राजमार्गों को अनुमति नहीं मिल पाई है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 65 हजार करोड़ के 69 राष्ट्रीय राजमार्गों का एलान आखिर झूठ का पुलिंदा निकला. सरकार ने यह भी घोषणा करने की कोशिश की कि करीब 25-30 एनएच मंजूर होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यह सब फर्जी राजनीतिक घोषणाएं थीं. कालका-शिमला और आनंदपुर-मनाली एनएच की हकीकत भी गडकरी ने बयां कर दी है.यहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भू-अधिग्रहण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस की दुहाई दी. साथ ही कहा कि कंपनियां हाथ खड़े कर चुकी हैं और एक कंपनी दिवालिया हो चुकी है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस मंत्री ने हिमाचल में राष्टीय राजमार्ग बनाने की घोषणा की थी, वही आज इन राष्टीय राजमार्गों को कोई स्वीकृति नहीं मिलने की बात बोल रहे हैं. बीजेपी सरकार ने राष्टीय राजमार्ग को लेकर सदन के अंदर और बाहर झूठ बोला है. इसके लिए जयराम सरकार को सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के पुलिस मुख्यालय और DGP तक ऐसे पहुंचा कोरोना का खतरा, दिल्ली से आए थे मुलाकाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details