शिमला:हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का दो घंटे तक बजट अभिभाषण हुआ. जिसमें केंद और प्रदेश सरकारों की उपलब्धियों का बखान किया है. राज्यपाल के अभिभाषण को विपक्ष ने औपचारिकता और बीजेपी का पॉलिटिकल एजेंडा करार दिया है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्यपाल को सरकार ने अपनी उपलब्धियों का लंबा चौड़ा भाषण लिख कर पढ़ने को दिया, लेकिन इसमें सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. सरकार ने पहले बजट घोषणाओं को पूरा नहीं किया और अब दोबारा से बजट पेश करने जा रही है. मुकेश ने कहा कि राज्यपाल का दस्तावेज जनकल्याण कारी योजनाओं पर आधारित होता है, लेकिन दस्तावेज जनकल्याणकारी कम हैं और बीजेपी का राजनीतिक दस्तावेज ज्यादा लग रहा है. सरकार ने जो वादे बजट भाषण में और चुनावी घोषणा पत्र में किए थे उनका अभी तक कोई अता पता नहीं है.
अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र को सरकार भूल गई है. राज्यपाल के अभिभाषण में मेरी सरकार के अलावा कुछ नहीं है. अभिभाषण में राज्यपाल ने सौ बार मेरी सरकार का जिक्र किया गया, जबकि सरकार की कोई ऐसी बड़ी उपलब्धि नहीं है. स्मार्ट सिटी का दावा कर रही है, लेकिन सरकार ने इसका भी भट्टा बिठा दिया है. इन्वेस्टर मीट को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हो पाया है.
मुकेश ने कहा कि अभिभाषण में केंद्र सरकार का बखान किया जा रहा है. राम मंदिर की बात कर रहे है, जबकि राम मंदिर बीजेपी ने नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने बनाने का फैसला किया है और इसकी भी ये सरकार उपलब्धि बता रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दस्तावेज में हालांकि प्रदेश सरकार के कार्यों की बात की जानी चाहिए, लेकिन सरकार के पास गिनाने के लिए कुछ नहीं है तो इस दस्तावेज को बीजेपी का पॉलिटिकल एजेंडा बना दिया है.
ये भी पढ़ें-फर्जी डिग्री मामला: शिमला में ABVP का उग्र प्रदर्शन, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की