हमीरपुर: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हमीरपुर में सरकाघाट में क्रूरता का शिकार हुई बुजुर्ग महिला से मुलाकात की. इस दौरान पीड़िता महिला की बेटी तृप्ता नेता प्रतिपक्ष के सामने फूट-फूटकर रोई.
पीड़िता की बेटी अभी तक सदमे में है. जब नेता प्रतिपक्ष उनसे मिलने पहुंचे तो मन से गुबार फूट पड़ा और वह जोर-जोर से रोने लगी. डरी सहमी पीड़िता की बेटी का कहना है कि उन्हें कत्ल कर दिया जाएगा और लगातार उन्हें इस तरह की धमकियां मिल रही हैं.
बता दें कि पिछले 6 नवंबर को मंडी जिला के सरकाघाट में दिल को दहला देने और मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना सामने आई थी. इस मामले का वीडियो 9 नवंबर को वायरल हुआ था, जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे. इस मामले में लगातार पुलिस पर कोताही बरतने के आरोप लग रहे हैं. वहीं, अब नेता प्रतिपक्ष ने भी जयराम सरकार पर संवेदनहीनता बरतने के आरोप लगाए हैं.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में इस तरह की घटना घटी है, लेकिन वह पीड़िता से मिलने नहीं पहुंचे. उन्होंने इस घटना को अमानवीय करार दिया है. अग्निहोत्री ने कहा कि कोई भी सभ्य समाज इसे सही नहीं ठहरा सकता है. उन्होंने कहा कि यह कानून व्यवस्था में गिरावट का नतीजा है. इस कृत्य के लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है.