हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट - पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई नेता पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. बता दें कि पूर्व सीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बीते मंगलवार को चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया था.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

By

Published : Apr 18, 2021, 2:14 PM IST

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है. अब जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. फिलहाल उन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उन्हें शिमला से चंडीगढ़ शिफ्ट किया गया था.

मुकेश अग्निहोत्री ने वीरभद्र सिंह से की मुलाकात

वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई नेता पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे थे. मुकेश अग्निहोत्री ने पोस्ट कर वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल की आन बान और शान सबके प्रिय राजा साहब जी के स्वास्थ्य में ईश्वर की कृपा से अब काफी सुधार हो गया है. साथ ही, उन्होंने माता भीमाकाली के आशीर्वाद से पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की पोस्ट.

कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे पूर्व मुख्यमंत्री

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बीते कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें शिमला से चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया था. बीते मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे वीरभद्र सिंह को डॉक्टरों की निगरानी में एम्बुलेंस के जरिए मोहाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की उम्र 86 साल है. ऐसे में उनका कोरोना पॉजिटिव होना चिंताजनक है. पूर्व मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. हालांकि, अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है.

विक्रमादित्य भी हैं कोरोना संक्रमित

वहीं, वीरभद्र सिंह से पहले उनके बेटे शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस समय विक्रमादित्य सिंह होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों पर शांता कुमार ने जताई चिंता, सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details