शिमला: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की दिल्ली आवास पर संदिग्ध मौत का मामला सदन में उठाया. अग्निहोत्री ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह सांसद संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. इसके बाद कई चर्चाएं हो रही हैं, इसलिए उनकी मौत की जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों को सरकार का झटका
मुख्यमंत्री करें पहल
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इसमें पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रामस्वरूप के बेटे और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले की जांच की मांग की है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष इस पर राजनीति नहीं करना चाह रहे, लेकिन जिस तरह सोशल मीडिया में उनके खिलाफ बातें लिखी जा रही हैं ओर उनका चरित्र हनन किया जा रहा है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि उनके पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाएं.