हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राम भरोसे प्रदेश की जनता, कोरोना से निपटने में BJP नाकाम: मुकेश अग्निहोत्री - corona cases in himachal

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर रोज प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. और सरकार ने बॉर्डर खोल दिए हैं. उन्होंने कहा सरकार के इस फैसले से जनता राम भरोसे है. ऐसे में हिमाचल की जनता को खुद ही अपना ख्याल रखना पड़ेगा.

मुकेश अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Sep 16, 2020, 12:57 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने हिमाचल के सभी प्रवेश द्वार खोल दिए हैं. अब हिमाचल में आने के लिए पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी. हिमाचल को सभी लोगों के लिए खोलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर निशाना साधा है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश की सरकार के साथ हिमाचल सरकार कारोना से निपटने के लिए नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा सरकार कन्फ्यूज है. प्रदेश में कारोना के मामले 10 हजार को पार कर गए हैं. वहीं, मौत का आंकड़ा 100 पहुंचने वाला है.

वीडियो

हर रोज प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. और सरकार ने बॉर्डर खोल दिए हैं. उन्होंने कहा सरकार के इस फैसले से जनता राम भरोसे है. ऐसे में हिमाचल की जनता को खुद ही अपना ख्याल रखना पड़ेगा.

बता दें कि मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में जयराम कैबिनेट ने फैसला लिया कि अब प्रदेश के द्वार सबके लिए खुल गए हैं. प्रदेश में आने के लिए अब किसी को पंजीकरण नहीं काराना होगा. सभी नेशनल हाईवे खुल चुके हैं. कैबिनेट ने फैसला लिया कि इंटरस्टेट बसें फिलहाल नहीं चलेंगी. अब निजी वाहनों से हिमाचल आने की छूट है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के नियम लागू होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details