शिमला:आपदा को लेकर हिमाचल प्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. सरकार और विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर एक-दूसरे को घरेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. दोनों ने आपदा में केंद्रीय राहत राशि नहीं मिलने का आरोप लगाया और इसको लेकर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा राज्य सरकार केंद्र सरकार को 9900 करोड़ रुपये का संशोधित नोट भेज रखा है, लेकिन बीजेपी नेताओं की वजह से आपदा का क्लेम नहीं मिल रहा है.
मुकेश अग्निहोत्री और जगत सिंह नेगी ने कहा भाजपा प्राकृतिक आपदा पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है. आपदा के क्लेम के 4950 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से न मिलने के लिए भाजपा दोषी है. हिमाचल के भाजपा नेताओं की वजह से ही केंद्र ने यह राशि रोकी हुई है. आपदा से नुकसान का 6746 करोड़ रुपये का पहला क्लेम नोट हिमाचल सरकार ने 10 अगस्त को केंद्र सरकार को भेज दिया था, उसके बाद 9900 करोड़ रुपये का संशोधित क्लेम नोट 10 अक्तूबर को भेजा गया है.
मुकेश अग्निहोत्री और जगत सिंह नेगी ने कहा कुल क्लेम का 50 फीसदी यानि 4950 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश का हक बनता है. यह राशि केंद्र सरकार को जल्द जारी करनी चाहिए. ताकि लोगों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक क्लेम का एक पैसा भी केंद्र सरकार ने हिमाचल को नहीं दिया है.