शिमला:मजदूरों को राशन दिलवाने को लेकर धरने पर बैठे सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा के साथ अधिकारी द्वारा की गई बदतमीजी पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को डिक्टेटरशिप के साथ काम न करने की नसीहत दी है
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना के इस सकंट में विधायकों के अधिकार खत्म नहीं किये गए हैं. विधायक लोकतांत्रिक तरीके से चुन कर आए है, उन्हें अपनी बात रखने का अधिकार है और अधिकारियों को ये बात समझ लेनी चाहिए. ये स्थिति कुछ दिन में निकल जायेगी, लेकिन किसी भी स्तर के अधिकारी का डिक्टेटर बन के काम नही होगा. अधिकारियों को सब का काम करना होगा.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार को देखना चाहिए कि इस संकट की घड़ी में जो बाहर लोग फंसे है उन्हें कैसे वापिस लाया जाए और जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाना चाहिए. इसके अलावा किसानों-बागवानों को भी अपना काम करने की छूट दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बागवानों को बगीचों में जाने से रोका जा रहा है ऐसे में वे अपना काम तक नही कर पा रहे हैं.