हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए चारों सांसदों ने बढ़ाया मदद का हाथ, दिए 2 करोड़ 27 लाख - MPLAD fund for corona virus in himachal

हिमाचल के चारों सांसदों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से 2 करोड़ 27 लाख रुपए दिए हैं. सांसद अनुराग ठाकुर ने 51 लाख, रामस्वरूप शर्मा ने 50 लाख, सुरेश कश्यप ने 60 लाख और किशन कपूर ने 66 लाख देने की अपने अपने डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिख कर घोषणा की है.

MPLAD fund for corona virus in himachal
कोरोना से लड़ने के लिए हिमाचल के चारों सांसदों ने 2 करोड़ 27 लाख

By

Published : Mar 25, 2020, 6:26 PM IST

शिमला: हिमाचल के चारों सांसदों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से 2 करोड़ 27 लाख रुपए दिए हैं. सांसद अनुराग ठाकुर ने 51 लाख, रामस्वरूप शर्मा ने 50 लाख, सुरेश कश्यप ने 60 लाख और किशन कपूर ने 66 लाख देने की अपने अपने डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिख कर घोषणा की है.

भारतीय जनता पार्टी के चारों संसदीय क्षेत्रों के सांसदों ने कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता दिखाई है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते सभी सांसदों ने अपनी सांसद निधि से अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में इस गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए मास्क, सेनिटाइजर, वेंटिलेटर एवं इक्विपमेंट खरीदने के लिए दी है.

हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर को चिट्ठी लिखकर 51 लाख रुपए की राशि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दी, इसी प्रकार मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने 50 लाख रुपए की राशि, शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने 60 लाख की राशि और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने 66 लाख की राशि इस महामारी से लड़ने के लिए स्वीकृत की है.

कुल मिलाकर सभी सांसदों ने 2 करोड़ 27 लाख की राशि अपने अपने एमपीलैड फंड (सांसद निधि) में से हिमाचल प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दी है. यह राशि उस समय आई है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कल प्रधानमंत्री ने पूरे देश को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर इस बीमारी से लड़ना है तो हमें अपने अपने घरों में रहना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से हम इस कोरोना वायरस को रोक सकते हैं और हमें इस महामारी के प्रति खुद भी जागरूक रहना है और सब को जागरूक रखना है.

ऐसी में हिमाचल प्रदेश के चारों सांसद अनुराग ठाकुर, रामस्वरूप शर्मा, सुरेश कश्यप और किशन कपूर ने यह पहल की है जिससे हिमाचल के सभी मेडिकल कॉलेजों में वेंटिलेटर और अन्य इक्विपमेंट इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए खरीदे जा सकते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस पहल को वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एक बड़ा कदम बताया है.

पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ 40 ने जीती जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details