शिमला: हिमाचल के चारों सांसदों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से 2 करोड़ 27 लाख रुपए दिए हैं. सांसद अनुराग ठाकुर ने 51 लाख, रामस्वरूप शर्मा ने 50 लाख, सुरेश कश्यप ने 60 लाख और किशन कपूर ने 66 लाख देने की अपने अपने डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिख कर घोषणा की है.
भारतीय जनता पार्टी के चारों संसदीय क्षेत्रों के सांसदों ने कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता दिखाई है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते सभी सांसदों ने अपनी सांसद निधि से अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में इस गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए मास्क, सेनिटाइजर, वेंटिलेटर एवं इक्विपमेंट खरीदने के लिए दी है.
हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर को चिट्ठी लिखकर 51 लाख रुपए की राशि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दी, इसी प्रकार मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने 50 लाख रुपए की राशि, शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने 60 लाख की राशि और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने 66 लाख की राशि इस महामारी से लड़ने के लिए स्वीकृत की है.