शिमला: भारतीय जनता पार्टी के मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि भारत जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कार्यसमिति बैठक में केंद्र की उपलब्धियों को लेकर एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया था. इस प्रस्ताव को कार्यसमिति बैठक में रखा गया था और जो सुझाव उसके तहत आए थे, उन सुझावों को उस प्रस्ताव में जोड़ा गया था.
भारतीय जनता पार्टी का नौ सूत्रीय राजनीतिक प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया था. राजनीतिक प्रस्ताव में भाजपा कार्यसमिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि उनके नेतृत्व में देश का नाम ऊंचा हुआ है और विश्व में भारत की पहचान एक विकसित व राष्ट्रभक्त देश के रूप में हुई है.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पीेएम मोदी ने अपने छह साल के कार्यकाल में बता दिया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों से कैसे राजनीति की दशा-दिशा बदल सकती है. नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गौर करें तो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा है और भारत विश्व शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है.
राजनीतिक प्रस्ताव में कोरोना महामारी के समय जिस प्रकार का काम केंद्र सरकार द्वारा किया गया उसकी प्रशंसा भी की गई. राजनीतिक प्रस्ताव में आत्मनिर्भर भारत, कोविड-19 के संकट काल में किए गए सेवा कार्य, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी बनाने वाला कार्य, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण से किस प्रकार करोड़ों लोगों का सपना पूरा हुआ.