शिमला: हिमाचल से संबंध रखने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने जब से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं, पहाड़ी राज्य की सियासत का तापमान चढ़ गया है. कंगना के चुनाव लड़ने वाली बात पर पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और अब मंडी की सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी इस मामले में टिप्पणी की है. शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि "यदि कंगना सोचती है कि वो कैपेबल है और चुनाव लड़ सकती है तो ठीक है. प्रतिभा सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त की-आई एम नथिंग टू से अबाउट हर, बिकॉज इट्स हर विश. रेस्ट इज दि हाई कमांड टू डिसाइड कि कंगना किस पार्टी से टिकट चाहती है, बीजेपी से चाहती है या कांग्रेस से."
उन्होंने कहा "मुझे इस बारे में नहीं पता है, जो भी पार्टी चाहती है कि कंगना चुनाव जीत सकती है, उसे टिकट दे सकती है. कांग्रेस या बीजेपी, दोनों दलों में से चुनाव लड़ सकती है, ये उसकी इच्छा है. पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, वो मान्य होगा. इस तरह प्रतिभा सिंह ने नई बहस छेड़ दी है. क्या कंगना कांग्रेस से टिकट की चाहवान है या फिर बीजेपी से."प्रतिभा सिंह के बयान के बाद मामला दिलचस्प हो जाएगा. वैसे कंगना का झुकाव भाजपा की तरफ अधिक है. वो राष्ट्रवाद के मसले पर टिप्पणियां करती आई हैं.
संजय राउत और तत्कालीन शिवसेना-कांग्रेस सरकार के साथ टकराव के बाद कंगना को वाई प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. ये सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार ने दी है. कंगना कई मसलों पर अपनी बेबाक राय को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में उनके भाजपा के अधिक क्लोज होने की बात कही जाती है. कंगना ने गुजरात के द्वारका में कहा था कि यदि कृष्ण भगवान चाहेंगे तो वो चुनाव लड़ेंगी. कंगना के मंडी सीट से चुनाव मैदान में उतरने के आसार हैं, लेकिन ये सब टिकट मिलने पर निर्भर करेगा.