हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद आनंद शर्मा ने नागरिकता संशोधन बिल पर केंद्र पर साधा निशाना, बोले- सरकार ने खड़ा किया विवाद

शिमला पहुंचे आनंद शर्मा ने कहा कि इस बिल को लाने की कोई जरूरत नहीं थी. यदि किसी को नागरिकता देनी है तो उसका संविधान में पहले से प्रावधान है, लेकिन सरकार ने ये विवाद खड़ा किया है और ये केवल राजनीति करने के लिए किया है.

MP Anand Sharma on citizenship amendment bill news, सांसद आनंद शर्मा ने नागरिकता संशोधन बिल न्यूज
सांसद आनंद शर्मा ने नागरिकता संशोधन बिल पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Dec 16, 2019, 1:33 PM IST

शिमला: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कई हिस्सों में हिसंक घटनाएं हो रही हैं. इस बिल को राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनद शर्मा ने केंद्र सरकार पर विवाद खड़ा करने और राजनीति करने की मंशा करार दिया है.

शिमला पहुंचे आनंद शर्मा ने कहा कि इस बिल को लाने की कोई जरूरत नहीं थी. यदि किसी को नागरिकता देनी है तो उसका संविधान में पहले से प्रावधान है, लेकिन सरकार ने ये विवाद खड़ा किया है और ये केवल राजनीति करने के लिए किया है. इससे नार्थ ईस्ट के राज्यों के लोगों मे असुरक्षा की भावना पैदा हो गई और लोग सड़कों पर इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र को समझना चाहिए था और ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए था जिससे समाज में तनाव बढ़ जाए.

वीडियो.

बता दें कि आनंद शर्मा रविवार देर शाम शिमला पहुंचे हैं और सोमवार को रिज मैदान पर घूमने पहुंच गए. आनंद शर्मा गेयटी में एडीसी क्लब में पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ करीब आधे घंटे तक रहे. इस दौरान प्रदेश की राजनीति को लेकर चर्चा भी की. उसके बाद आनंद शर्मा स्केंडल से होते हुए सीटीओ पहुंचे जहां से हाईकोर्ट में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने निकल गए.

ये भी पढ़ें- स्कूलों में दूसरी कक्षा से जल्द शुरू होगी संस्कृत की पढ़ाई: सुरेश भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details