शिमला: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कई हिस्सों में हिसंक घटनाएं हो रही हैं. इस बिल को राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनद शर्मा ने केंद्र सरकार पर विवाद खड़ा करने और राजनीति करने की मंशा करार दिया है.
शिमला पहुंचे आनंद शर्मा ने कहा कि इस बिल को लाने की कोई जरूरत नहीं थी. यदि किसी को नागरिकता देनी है तो उसका संविधान में पहले से प्रावधान है, लेकिन सरकार ने ये विवाद खड़ा किया है और ये केवल राजनीति करने के लिए किया है. इससे नार्थ ईस्ट के राज्यों के लोगों मे असुरक्षा की भावना पैदा हो गई और लोग सड़कों पर इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र को समझना चाहिए था और ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए था जिससे समाज में तनाव बढ़ जाए.