शिमला: उर्जा उत्पादन में देश सहित दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) का कारवां अब नॉर्थ-ईस्ट स्टेट सिक्किम तक पहुंच गया है. केंद्र सरकार की मिनी नवरत्न कंपनी एसजेवीएनएल ने सिक्किम उर्जा लिमिटेड (एसयूएल) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है. एसजेवीएनएल के सीएमडी नंदलाल शर्मा के अनुसार दिल्ली में साइन किए गए एमओयू के तहत पावर ट्रेडिंग का नया अध्याय शुरू होगा.
एसजेवीएनएल सिक्किम उर्जा लिमिटेड की 1200 मेगावाट की तीस्ता-थ्री जलविद्युत परियोजना से वितरण लाइसेंसधारियों और ओपन एक्सेस कंज्यूमर्स के साथ 180 मेगावाट जलविद्युत का व्यापार यानी ट्रेड करेगी. सिक्किम में एसजेवीएनएल का यह पहला उद्यम होगा. नई दिल्ली में यह एमओयू एसजेवीएनएल के निदेशक (वित्त) अखिलेश्वर सिंह व सिक्किम उर्जा लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष एस. सुनील की मौजूदगी में हुआ है.
एसजेवीएनएल के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने बताया कि केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने एसजेवीएनएल को विद्युत के इंटर स्टेट ट्रेडिंग के लिए कैटेगरी वन पावर ट्रेडिंग का लाइसेंस प्रदान किया है. नंदलाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएनएल का ट्रेडिंग दायरा निरंतर बढ़ रहा है. सिक्किम उर्जा लिमिटेड के साथ हुए एमओयू से एसजेवीएनएल को एक और बूस्टर मिला है. उल्लेखनीय है कि सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड का परियोजना पोर्टफोलियो इस समय 55814 मेगावाट का है.