हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के इस जिला में खुलेगा Delhi World Public School, CM ने साइन किया MOU - Delhi World Public School

बुधवार को शिमला में प्रदेश सरकार और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बीच 250 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया. समझौता ज्ञापन के अनुसार, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल संस्था सोलन के कण्डाघाट के पास चायल रोड पर एक विश्वस्तरीय पब्लिक स्कूल खोलेगी. समझौता ज्ञापन पर राज्य सरकार की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा और दिल्ली वर्ल्ड स्कूल की ओर से अध्यक्ष बलवान शोकीन ने हस्ताक्षर किए.

प्रदेश सरकार और DWPS के बीच 250 करोड़ का समझौता ज्ञापन साइन.

By

Published : Jul 3, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 9:43 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में बुधवार को शिमला में प्रदेश सरकार और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बीच 250 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया.

समझौता ज्ञापन के अनुसार, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल संस्था सोलन के कण्डाघाट के पास चायल रोड पर एक विश्वस्तरीय पब्लिक स्कूल खोलेगी. समझौता ज्ञापन पर राज्य सरकार की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा और दिल्ली वर्ल्ड स्कूल की ओर से अध्यक्ष बलवान शोकीन ने हस्ताक्षर किए.

वीडियो.

स्कूल निर्माण के लिए 25 बीघा भूमि प्रस्तावित की गई है, जिसमें 11 भवन होंगे. स्कूल 2020 से क्रियाशील होगा. इस स्कूल में 6000 छात्रों की क्षमता होगी. वहीं, संस्थान में 60 प्रतिशत डे स्कॉलर और 40 प्रतिशत आवासीय छात्र होंगे.

दिल्ली वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष बलवान शोकीन ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी की संस्थान में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहीं, कण्डाघाट तहसील के छात्रों को स्कूल ट्यूशन फीस में 15 प्रतिशत की छूट भी प्रदान करेगा.

Last Updated : Jul 3, 2019, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details