हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

‘स्टेट-ऑफ-द-आर्ट’ सुविधाओं को लेकर एमओयू साइन, सरकार ने इस विश्वविद्यालय के साथ किया MOU साइन - MoU signed for state of the art facilities

साइंस, लर्निंग एंड क्रिएटिविटी सेंटर में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाओं को लेकर प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद और शूलिनी विश्वविद्यालय के बीच एमओयू साइन किया गया है.

MOU साइन
MOU साइन

By

Published : Apr 21, 2023, 8:55 AM IST

शिमला:प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद और शूलिनी विश्वविद्यालय के मध्य शिमला के पास शोघी में स्थित साइंस, लर्निंग एंड क्रिएटिविटी सेंटर में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक एमओयू साइन किया है.

सरकार और शूलिनी यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू साइन

व्यवहारिक तौर पर अनुभव प्राप्त करने का अवसर:मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की उपस्थिति में परिषद के सदस्य सचिव ललित जैन ने प्रदेश सरकार की ओर से और शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अतुल खोसला और रजिस्ट्रार प्रो. सुनील पुरी ने विश्वविद्यालय की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर ललित जैन ने कहा कि इस केंद्र में विद्यार्थियों को किताबों में पढ़े गए विज्ञान के सिद्धांतों का व्यवहारिक तौर पर अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. यहां प्रस्तावित स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं से छात्रों में विज्ञान के प्रति और जिज्ञासा पैदा करने के साथ ही उनकी सृजनात्मक क्षमता को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

हिमाचल में विज्ञान की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा :उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शूलिनी विश्वविद्यालय की सहभागिता से विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक ज्ञान को व्यवहारिक रूप में ढालने में मदद मिलेगी और उनकी सीखने की क्षमता में भी वृद्धि करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विज्ञान की शिक्षा को बढ़ावा देने में यह पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी. इस अवसर पर परिषद के संयुक्त सदस्य सचिव सतपाल धीमान, शूलिनी विश्वविद्यालय के डीन ऑफ अंडर ग्रेजुएट स्टडीज डॉ. केसरी, प्रति-कुलाधिपति विशाल आनंद सहित हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास बोर्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:शूलिनी विश्वविद्यालय में विधिक संगोष्ठी, जानिए मंत्री सुरेश भारद्वाज ने क्या कहा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details