हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के लिए MOU निर्धारित करने के निर्देश, निवेश को जमीन पर उतारने का लक्ष्य - हिमाचल न्यूज

दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सीएम की अधिकारियों के साथ बैठक
CM meeting with officials

By

Published : Jan 15, 2020, 4:29 PM IST

शिमला: इस साल जून माह में दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समारोह के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों ने समझौता ज्ञापनों पर पहले से ही हस्ताक्षर कर दिए हैं उनकी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा.

वीडियो

राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन वाली प्रत्येक प्रमुख परियोजना के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद 7,242 करोड़ रुपये के निवेश के139 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें कुल निवेश एक लाख करोड़ से अधिक पहुंच गया है.जयराम ठाकुर ने कहा कि विदेशी निवेशकों को प्रदेश में अपने उपक्रम शुरू करने का विश्वास दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इन परियोजनाओं को शुरू कर निर्धारित समय पर पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि 986 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ नीदरलैण्ड के उद्यमियों के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

जर्मनी के निवेशकों के साथ एक समझौता ज्ञापन, 1900 करोड़ रुपये के निवेश के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ सात समझौता ज्ञापनों और मलेशिया के साथ 100 करोड़ रुपये के निवेश के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों को विदेशी निवेशकों के साथ अच्छे सम्बन्ध स्थापित करने के लिए नियुक्त किया जाएगा, जो इनके साथ लगातार सम्पर्क में रहेंगे ताकि उन्हें अपने उपक्रम शुरू करने के लिए विश्वास दिलाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details