हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BREAKING: कोरोना संक्रमण से बेटे की मौत के बाद अब मां भी निकली कोरोना पॉजिटिव - Mandi News

मंडी जिला में जिस युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी अब उसकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. युवक की मां के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जो पॉजिटिव पाए गए हैं. आईजीएमसी शिमला में महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona positive
corona positive

By

Published : May 7, 2020, 10:15 AM IST

शिमला: मंडी जिला में जिस युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी अब उसकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. युवक की मां के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जो पॉजिटिव पाए गए हैं. आईजीएमसी शिमला में महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें कि सोमवार को मंडी जिला के सरकाघाट में 21 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में युवक की कोरोना संबंधित प्राथमिक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. युवक किडनी की गंभीर बीमारी से भी ग्रसित था.

सोमवार रात को युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे डायलिसिस के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद युवक की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. युवक की मौत के बाद उसके परिवार वालों के सैंपल भी लिए गए थे, जिसमें अब युवक की मां कोरोना पॉजिटिव निकली है.

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 46 हो गई है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केसिज 6 हो गए हैं. इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिसमें एक जिला कांगड़ा और दो जिला चंबा में कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details