शिमला:हिमाचल में 55,92,828 मतदाता नई सरकार को चुनेंगे. अबकी बार युवाओं के हाथों में नेताओं की किस्मत की चाबी रहेगी. इस बार के चुनावों में 18-19 वर्ष की आयु के 1,93,106 युवा नई सरकार को चुनेंगे. हिमाचल में कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,21,409 वरिष्ठ मतदाता हैं, जबकि 56,501 दिव्यांग मतदाता हैं. ये मतदाता अबकी बार 412 प्रत्याशियों को चुनेंगे. इन प्रत्याशियों में 24 महिला जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Voters in Himachal)
हिमाचल में मतदाताओं की संख्या | |
---|---|
महिला मतदाता | 27,37,845 |
पुरुष मतदाता | 28,54,945 |
थर्ड जेंडर | 38 |
कुल मतादाताओं की संख्या | 55,92,828 |
जोगिंद्रनगर में सबसे ज्यादा तो चुराह, द्रंग, लाहौल में सबसे कम प्रत्याशी-प्रदेश में प्रत्याशियों की संख्या को देखें तो मंडी जिले के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 11 प्रत्याशी, जबकि सबसे कम प्रत्याशियों की श्रेणी में जिला चंबा का चुराह विधानसभा क्षेत्र, लाहौल-स्पीति और मंडी जिले का द्रंग विधानसभा क्षेत्र शामिल है. जहां मात्र तीन-तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है.
जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के 53, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी और स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में प्रत्याशी है. निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 99 है.