शिमला:हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के कई होटल घाटे में चल (Himachal Pradesh Tourism Corporation)रहे .वहीं, शिमला पर्यटन निगम की लिफ्ट हर रोज लाखों की कमाई कर रही है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से शिमला के काट रोड से माल रोड के लिए पर्यटन निगम की लिफ्ट में लाइन लग रही है.बीतें चार दिन में करीब 45 हजार लोगों ने काट रोड से माल रोड पहुंचने के लिए पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल (45 thousand people used lift in Shimla)किया. जानकारी के मुताबिक हर रोज पर्यटन निगम को इस लिफ्ट से डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए की कमाई हो रही है.
17 हजार लोग कर रहे रोज इस्तेमाल:लिफ्ट में जाने लिए लोगों को लाइनों में लगना पड़ रहा और काफी इतंजार करना पड़ता है.आम दिनों की बात कि जाए तो हर रोज यहां 8 हजार तक प्रतिदिन इस लिफ्ट का लोग इस्तेमाल करते है,लेकिन पर्यटन सीजन में यह संख्या दोगुनी हो जाती है. पिछले 4 दिनों में हर रोज करीब 17 हजार लोग इस लिफ्ट का प्रयोग कर रहे है. निगम प्रति व्यक्ति 10 रुपए लिफ्ट में जाने के लिए चार्ज करता है.
पंजाब-हरियाणा और गुजरात से आ रहे पर्यटक:माल रोड लिफ्ट के मैनेजर गुरुदेव ने बताया कि काट रोड से माल रोड जाने के लिए पर्यटन निगम ने लिफ्ट लगाई है.स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक इसका इस्तेमाल करते हैं. लिफ्ट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलती रहती है. आम दिनों में इस लिफ्ट का 8 हजार तक लोग इस्तेमाल करते ,लेकिन बीतें तीन चार दिन से लिफ्ट में जाने के लिए भीड़ उमड़ रही है. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटको में हुई बढ़ोतरी के चलते 17 हजार तक लोग हर रोज इसका प्रयोग कर रहे ,जिससे हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा कमाई हो रही है. उन्होंने कहा कि लिफ्ट में दिव्यांग लोगों और उनके साथ एक व्यक्ति से 10 रुपए नहीं लिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस समय पंजाब,हरियाण और गुजरात सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक इसका लाभ उठा रहे है.
बता दें 1974 में पर्यटन निगम ने माल रोड आने के लिए लिफ्ट लगाई गई थी, जिसमें दो लिफ्ट थी और एक लिफ्ट में 8 लोग एक समय में इसका उपयोग करते थे.जिससे लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता था. इसको देखते हुए 2018 में 6 करोड़ की लागत से नई लिफ्ट लगाई गई ,जिसमें एक समय में ही 26 लोग इस लिफ्ट का प्रयोग कर सकते है.