हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आफत की बारिश: हिमाचल में 20 दिन में 368 करोड़ से अधिक का नुकसान, 91 की मौत - Monsoon in Himachal

हिमाचल में हो रही बारिश इन दिनों लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. प्रदेश में 20 दिन के अंतराल में भारी बारिश और भूस्खलन (Landslide in Himachal) से अब 91 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें दस लोगों की मौत सांप के काटने से हुई (Monsoon deaths in Himachal) है. प्रदेश भर में विभिन्न हादसों में 121 लोग घायल भी हुए हैं. इस दौरान प्रदेश भर में सरकारी व निजी संपत्ति को 368 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

आफत की बारिश.
आफत की बारिश.

By

Published : Jul 19, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 10:41 AM IST

शिमला: कहा जाता है कि जोरदार बरसात केवल पहाड़ ही सहन करते हैं, मैदानों में तो बाढ़ आ जाती है. लेकिन समय के साथ बरसात का मौसम (Monsoon in Himachal) पहाड़ और मैदान दोनों में भारी तबाही मचा रहा है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 20 दिन के अंतराल में भारी बारिश और भूस्खलन (Landslide in Himachal) आदि के कारण 91 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें दस लोगों की मौत सांप के काटने से हुई है. प्रदेश भर में विभिन्न हादसों में 121 लोग घायल भी हुए हैं. मंडी जिला में सबसे अधिक 29 लोग घायल हुए हैं. इसी तरह शिमला में 26 व सोलन जिला में 16 लोग दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं. भारी बारिश के कारण पशुधन को भी गंवाना पड़ा है. प्रदेश भर में 72 पशुओं की मौत हुई (Monsoon deaths in Himachal) है.

इस दौरान प्रदेश भर में सरकारी व निजी संपत्ति को 368 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो (Property loss in Himachal due to Rainfall) चुका है. सबसे अधिक तबाही लोक निर्माण विभाग को झेलनी पड़ी है. इस विभाग को 20 दिन में 244 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. सड़को व पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोक निर्माण विभाग को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ता है. इसी तरह जलशक्ति विभाग को अब तक 114 करोड़ 93 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है. बाकी कृषि व बागवानी को हुए नुकसान की रिपोर्ट फील्ड से मंगवाई गई है.

कुल्लू में फटा था बादल.

हिमाचल में हर साल बारिश (Rainfall in Himachal) के दौरान भारी तबाही होती है. सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग व जलशक्ति विभाग को होता है. सड़कें अवरुद्ध होने के साथ ही पेयजल योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. बारिश के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. कुल्लू में बस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी. ये हादसा भी भारी बारिश से खराब हुई सड़क के कारण पेश आया था. फिलहाल, राज्य सरकार के राजस्व विभाग की रिपोर्ट बताती है कि 29 जून से 18 जुलाई तक प्रदेश में विभिन्न हादसों में 91 लोगों की मौत हो चुकी है. पीड़ा की बात है कि इस दौरान प्रदेश भर में सांप के काटने की वजह से भी 10 लोगों की मौत हुई है.

बरसात में हो रहे हादसे.

बरसात में वाहन दुर्घटनाओं में 54 की मौत:बीस दिन के अंतराल में हिमाचल प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं में 54 लोगों की मौत हो चुकी (Road accident in Himachal) है. सबसे गहरे जख्म कुल्लू जिला को मिले हैं. यहां बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा अन्य सड़क हादसों में कुल्लू में चार और लोगों की मृत्यु हुई है. इस तरह कुल्लू जिला में 17 लोगों की मौत बरसात के दौरान वाहन दुर्घटनाओं में हुई है. इसके अलावा मंडी जिला में 9, शिमला जिला में 8, चंबा में 5, सोलन और लाहौल-स्पीति जिला में चार-चार लोग वाहन दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बने हैं. कांगड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, लेकिन राहत की बात है कि वहां वाहन दुर्घटना में इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई. इसके अलावा किन्नौर जिला में भी वाहन हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई है.

बरसात में हो रहे हादसे.

सांप के काटने से 10 की मौत: हिमाचल प्रदेश में बरसात के समय मैदानी इलाकों में सांप के काटने से मृत्यु होने की खबरें (People died due to snakebite in Himachal) आम हैं. इसी मानसून सीजन में 20 दिन में दस लोग सांप के काटने से मर चुके हैं. चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा व सिरमौर में प्रत्येक जिला में दो-दो लोगों की मौत सर्पदंश से हुई है. ऊना व बिलासपुर जिला में भी एक-एक व्यक्ति की मौत सांप के काटने से हुई है. इसके अलावा प्रदेश भर में 12 लोगों की मौत अचानक पेड़ अथवा ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है. चंबा व मंडी जिला में तीन-तीन लोग गिरने के कारण मौत के मुंह में चले गए. बद्दी में दो बच्चे डूब कर मर गए. इसी तरह ऊना जिला में दीवार गिरने से दो श्रमिक दब कर मर गए थे.

बिलासपुर में फटा था बादल.

ये भी पढ़ें:Cloudburst in Kinnaur: किन्नौर में बादल फटने से मची तबाही, घरों में घुसा मलबा, वाहन भी दबे

Last Updated : Jul 19, 2022, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details