हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का डर! फ्लू ओपीडी में जांच के लिए हर रोज IGMC पहुंच रहे दर्जनों मरीज - corona cases in himachal pradesh

आईजीएमसी शिमला के फ्लू ओपोडी में कोरोना की जांच के लिए हररोज दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं. आईजीएमसी में कोरोना जांच के लिए बीते बुधवार को 52, मंगलवार को 37, सोमवार को 47 लोग पहुंचे. हालांकि अभी तक सभी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.

igmc shimla
कोरोना जांच के लिए हर रोज IGMC पहुंच रहे हैं दर्जनों मरीज

By

Published : May 14, 2020, 5:57 PM IST

शिमलाः हिमाचल में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में भी अब बाहरी राज्य से आने वाले लोगों के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई और भी मुश्किल हो गई है.

मौजूदा समय में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लगभग एक या दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में राजधानी शिमला में भी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और लोगों अपनी कोरोना की जांच करवाने आईजीएमसी पहुंच रहे हैं.

वीडियो.

आईजीएमसी में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए फ्लू ओपीडी बनाया गया है. जहां पर हर रोज लंबी कतारों में लग कर दर्जनों लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं.

बीते बुधवार को आईजीएमसी शिमला में 52, मंगलवार को 37, सोमवार को 47 कोरोना जांच के लिए पहुंच हुए हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जगहों से 100 के आसपास सेंपल जांच के लिए भेजें जा रहे हैं.

हालांकि शिमला में अभी तक सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं. आंकड़ों से साफ जाहिर है कि शिमला में लोगों में कोरोना के प्रति खौफ है और वह अपना टेस्ट करवाने आईजीएमसी पहुंच रहे हैं

इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्प्ताल में को भी फ्लू के मरीज आते हैं. उन्हें एहतियात के तौर पर फ्लू ओपीडी में भेजा जाता है और चिकित्सक जांच के बाद कोरोना के सेंपल लिए जाते हैं.

पढ़ेंःआर्थिक पैकेज से हिमाचल के MSME को भी मिलेगी संजीवनी, 55 हजार उद्योंगों को लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details