शिमला: नगर निगम शिमला की मासिक बैठक शनिवार को महापौर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. कोरोना काल मे बंद रही पार्किंग, दुकानों और कैंटीन संचालकों को नगर निगम ने बड़ी राहत दी है. नगर निगम शिमला ने लॉकडाउन के दो माह के किराया में छूट दी है. साथ ही शहर के होटलों से निगम डोमेस्टिक कूड़ा फीस ली जाएगी.
वहीं, हाउस टैक्स और कूड़ा शुल्क माफ करने का मामला दोबारा सरकार को भेजा गया है. यदि सरकार से मंजूरी मिलती है, तो नगर निगम शहरवासियों को हाउस टैक्स में राहत देगा. इसके अलावा बैठक में शहर के सभी वार्डों में स्मार्ट सिटी के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने को मंजूरी दी गई. स्ट्रीट लाइट के लिए 22 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. साथ ही बालूगंज मोड़ को चौड़ा करने ओर बालूगंज से कामना देवी मंदिर तक सड़क के लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.
नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने दी जानकारी