हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: क्राइम बैठक में नशा तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश, बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर भी एक्शन - सामुदायिक पुलिस योजना शिमला

शिमला में क्राइम की मासिक बैठक का आयोजित की गई. बैठक में 26 फरवरी से 20 मार्च तक चलने वाले विधानसभा बजट अधिवेशन के बारे सभी को उचित दिशा-निर्देश दिए.

शिमला क्राइम बैठक
शिमला क्राइम बैठक

By

Published : Feb 11, 2021, 2:09 PM IST

शिमला: राजधानी में शिमला एसपी मोहित चावला की अध्यक्षता में क्राइम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. एसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि मादक पदार्थ एवं औषधीय अनिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए. मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर नकेल कसी जाए. वहीं, सभी थाना प्रभारियों को बताया कि सभी लंबित अभियोगों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए और 20 प्रतिशत से अधिक लंबित अभियोग न रखे जाए.

वीडियो

क्राइम की मासिक बैठक आयोजित

प्रवासी मजदूरों और किराएदारों का सत्यापन करके इस कार्यालय द्वारा जारी किए गए फार्म पर उनका संपूर्ण विवरण नोट किया जाए. जिस प्रकार दिल्ली और चंडीगढ़ में इनका अभिलेख तैयार किया जाता है. एसपी ने बैठक में 26 फरवरी से 20 मार्च तक चलने वाले विधानसभा बजट अधिवेशन के बारे सभी को उचित दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि सामुदायिक पुलिस योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जाए. जागृति अभियान के अंर्तगत अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाए. नशा निवारण समिति की ओर विशेष ध्यान दिया जाए. एसपी ने कहा कि जनवरी में वाहन दुर्घटना अधिक पाई गई, इसलिए यातायात को प्रभावी तरीके से चैक किया जाए और शराब पीकर गाड़ी चलाना, बिना लाइसेंस चलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

शिमला एसपी मोहित चावला

पुलिस थानों पर महिला प्रकोष्ठ खोलने के निर्देश

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए नए रजिस्टर नंबर 26, 27 और 28 को सही तरीके से चलाया जाए और सभी पर्यवेक्षक अधिकारी रजिस्टरों को समय-समय पर चेक करें. सभी थानों पर महिला प्रकोष्ठ खोलने के निर्देश दिए गए और महिला शिकायकर्ताओं से महिला पुलिस द्वारा ही पूछताछ की जाए. कोविड-19 के दूसरे चरण में पुलिस कर्मचारियों का टीकाकरण 10 फरवरी से शुरू हो चुका है, सभी अपना टीकाकरण करवाएं. कर्मचारी अपना वार्षिक मेडिकल चेकअप करवाएं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मुखयालय सुशील शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मंगत राम, उप पुलिस अधीक्षक कमल किशोर और डीएसपी सहित थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे.

शिमला क्राइम बैठक

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details