शिमला: राजधानी में शिमला एसपी मोहित चावला की अध्यक्षता में क्राइम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. एसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि मादक पदार्थ एवं औषधीय अनिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए. मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर नकेल कसी जाए. वहीं, सभी थाना प्रभारियों को बताया कि सभी लंबित अभियोगों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए और 20 प्रतिशत से अधिक लंबित अभियोग न रखे जाए.
क्राइम की मासिक बैठक आयोजित
प्रवासी मजदूरों और किराएदारों का सत्यापन करके इस कार्यालय द्वारा जारी किए गए फार्म पर उनका संपूर्ण विवरण नोट किया जाए. जिस प्रकार दिल्ली और चंडीगढ़ में इनका अभिलेख तैयार किया जाता है. एसपी ने बैठक में 26 फरवरी से 20 मार्च तक चलने वाले विधानसभा बजट अधिवेशन के बारे सभी को उचित दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि सामुदायिक पुलिस योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जाए. जागृति अभियान के अंर्तगत अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाए. नशा निवारण समिति की ओर विशेष ध्यान दिया जाए. एसपी ने कहा कि जनवरी में वाहन दुर्घटना अधिक पाई गई, इसलिए यातायात को प्रभावी तरीके से चैक किया जाए और शराब पीकर गाड़ी चलाना, बिना लाइसेंस चलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.