हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

20 जून को हिमाचल में होगी मानसून की एंट्री, अगले 4 दिन मौसम रहेगा साफ

इस बार हिमाचल में मानसून की एंट्री 20 जून को होने की संभावना है. इसी के साथ अगले चार दिनों प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 40 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

Etv Bharat
20 जून को हिमाचल में होगी मानसून की एंट्री

By

Published : Jun 7, 2023, 1:42 PM IST

शिमला: हिमाचल में अब बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. प्रदेश में आगामी चार दिन मौसम साफ रहेगा. हालांकि, अगले 48 घंटों में प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर ही बारिश की संभावना है. तापमान भी सामान्य से कम रहेंगे. बुधवार को शिमला में धूप खिली हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है. अगले 48 घंटों में केरला तट पर मानसून दस्तक देगा.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में भर में मौसम खराब रहने की संभावना है. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आएगी. हालांकि, अगले एक सप्ताह तक अधिक वर्षा होने की संभावना नहीं है. मई माह में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय होने के कारण प्रदेश भर में 84% अधिक वर्षा दर्ज की गई है. लगभग 20 वर्षों बाद मई महीने में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. जिसके चलते हैं अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम चल रहे हैं.

डॉ सुरेंद्र पॉल ने कहा अगले 48 घंटो में मानसून के केरल तट पर दस्तक देने की संभावना है. उसके बाद उत्तर क्षेत्र की तरफ उसकी रफ्तार के अनुसार ही संभावना जताई जा सकती है कि प्रदेश में मानसून कब तक दस्तक देगा. अमूमन हर साल 22 जून के बाद ही मानसून हिमाचल प्रदेश में दस्तक देता है.

इसके साथ ही जब उत्तर क्षेत्र के मध्यवर्ती इलाकों में मानसून दस्तक देगा. जिसके बाद ही प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई जा सकती है. उन्होंने कहा अभी इस वर्ष मानसून के हल्के रहने की संभावना है. हालांकि, मानसून प्रदेश में दस्तक देने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में डरा रहे सड़क हादसे, हर साल मौत के मुंह में समा रहे औसतन एक हजार जीवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details