शिमला: हिमाचल में अब बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. प्रदेश में आगामी चार दिन मौसम साफ रहेगा. हालांकि, अगले 48 घंटों में प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर ही बारिश की संभावना है. तापमान भी सामान्य से कम रहेंगे. बुधवार को शिमला में धूप खिली हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है. अगले 48 घंटों में केरला तट पर मानसून दस्तक देगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में भर में मौसम खराब रहने की संभावना है. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आएगी. हालांकि, अगले एक सप्ताह तक अधिक वर्षा होने की संभावना नहीं है. मई माह में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय होने के कारण प्रदेश भर में 84% अधिक वर्षा दर्ज की गई है. लगभग 20 वर्षों बाद मई महीने में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. जिसके चलते हैं अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम चल रहे हैं.