शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 3 दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में फिर से हिमाचल में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. गुरुवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. जिससे कुल्लू किन्नौर लाहौल स्पिति में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी आसानी हुई है, लेकिन शुक्रवार से फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. 14 जुलाई को कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, शिमला, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर में बारिश की आशंका जताई गई है, जबकि 15 से 17 जुलाई को प्रदेश भर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नदी नालों का जल स्तर बढ़ने की संभावना:मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 14 जुलाई के बाद प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने वाला है और प्रदेश में 15, 16 और 17 जुलाई को 3 दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 2 दिनों से प्रदेश में बारिश कम देखने को मिली है. साथ ही बीते रोज सिरमौर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पहले की तरह मानसून का ये स्पेल ज्यादा प्रभावशाली नहीं होगा. कुछ क्षेत्रों में ही भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में बारिश होने से नदी नालों का जल स्तर फिर से बढ़ने की भी संभावना है. ऐसे में लोग नदी नालों से दूर रहें.