शिमला: सोमवार से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. मानसून सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष के तेवर काफी तल्ख नजर आ रहे हैं. विपक्षी दल सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. वहीं, सरकार भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.
बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 अगस्त को सुबह 11 बजे विधानसभा में होगी. जिसमें सत्र को लेकर तैयारी पर चर्चा की जाएगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार सत्र के थोड़ा लंबा रहने की उम्मीद है क्योंकि लोकसभा चुनाव की वजह से बजट सत्र छोटा था. सीएम ने कहा कि जरूरत होने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष से सदन कि कार्यवाही को सौहार्द पूर्ण माहौल में चलाने की अपील की है. साथ ही विपक्ष के हर सवाल के जवाब देने की बात भी कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष धारा 118 पर चर्चा की मांग कर रही है, जबकि राज्य सरकार ने धारा 118 में किसी तरह का बदलाव या संशोधन किया ही नहीं है तो फिर चर्चा किस बात की होगी. सीएम ने विपक्ष से सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में हर गांव तक पहुंचेगी सड़क सुविधा, नाबार्ड ने जारी किए 22 करोड़
सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्षी दल पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने तथ्यहीन और गैरजरूरी मुद्दों को सदन में उठा चुका है, जिसका खामियाजा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार के रूप में उठाना पड़ा. इसलिए कांग्रेस के विधायकों को सोच-समझ कर जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाना चाहिए.