शिमला: मुख्यमंत्री व कैबिनेट को बताए बिना सरकारी पोर्टल राइजिंग हिमाचल पर पर्यटन विभाग की तरफ से डाले गए विवादित डॉक्यूमेंट मामले में मंगलवार को सदन में खूब हंगामा हुआ.
विपक्ष ने इस मसले पर सरकार को जमकर घेरा. इस मामले में सदन के भीतर भाजपा सरकार की किरकिरी हुई, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्थिति को संभाला और जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के मुख्य सचिव को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्य सचिव तीन दिन में सारी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे. बड़ी बात ये है कि पर्यटन व उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की भूमिका भी जांच के दायरे में है.
मामला ये है कि नवंबर महीने में धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट के लिए राज्य सरकार ने राइजिंग हिमाचल के नाम से एक पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल पर पर्यटन विभाग ने एक ऐसा डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया, जिसकी जानकारी न तो मुख्यमंत्री कार्यालय को दी गई और न ही कैबिनेट को इसका पता था. पर्यटन विभाग ने लैंड सीलिंग एक्ट को बदलने तक की बात कह डाली.
हैरानी की बात है कि पर्यटन निगम ने निवेशकों को ये भी प्रस्ताव दे डाला कि घाटे में चल रहे निगम के होटलों को भी लीज पर दे दिया जाएगा. इसमें कुल 14 होटल लीज पर देने की बात कही गई. साथ ही चाय बागानों में कमर्शियल गतिविधियों के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में बदलाव का आश्वासन दिया गया. मीडिया में मामला उछलने के बाद विवाद बढ़ा और विपक्ष ने सरकार पर हिमाचल के हितों को बेचने का आरोप लगाया.