हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Rains: हिमाचल में बरसाती आफत, भारी बारिश से अब तक 6731 करोड़ का नुकसान, 193 सड़कें अभी भी बंद, 8555 आशियाने उजड़े

हिमाचल प्रदेश में बरसात ने इस बार भारी तबाही मचाई है. प्रदेश की कई सड़कें अभी भी बंद हैं, कई पुल बह चुके हैं. लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड से प्रदेश में अभी भी खतरे के आसार हैं. आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं. कई लोगों की इस आपदा में मौत हो चुकी है. (Monsoon Loss in Himachal)

Monsoon Loss in Himachal.
हिमाचल में आपदा से नुकसान.

By

Published : Aug 10, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 12:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से हुई तबाही अभी तक जारी है. प्रदेश में भारी बारिश सड़कों, पुलों और पानी की परियोजनाओं सहित लोगों की निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है. मानसून से अब तक प्रदेश में 6731 करोड़ का नुकसान आंका गया है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 8555 परिवारों के आशियाने भी भारी बारिश के बाद आए लैंडस्लाइड और बाढ़ की चपेट में आए हैं. बारिश से संबंधित हादसों में अब तक 231 लोगों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल में भारी लैंडस्लाइड.

बरसात से करोड़ों का नुकसान:प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश को अब तक बरसात में 6731 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसमें पीडब्ल्यूडी को 2129 करोड़ का नुकसान हुआ है. सैकड़ों सड़कों के अलावा 94 पुलों को भी क्षति पहुंची है, जबकि 19 पुल बाढ़ में बह गए. प्रदेश में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को बहाल करने का काम पीडब्ल्यूडी कर रहा है. मगर अभी भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 193 सड़कें बंद हैं. इनमें 94 सड़कें पीडब्ल्यूडी शिमला जोन के तहत बंद हैं. जबकि मंडी जोन के तहत 82 सड़कें बंद हैं. कांगड़ा जोन में 15 बंद हैं. हमीरपुर जोन के तहत 1 सड़क बंद है.

हिमाचल प्रदेश में मानसून से नुकसान.

जल शक्ति विभाग को 1629 करोड़ का नुकसान: मानसून में अबकी बार पानी की परियोजनाएं भी बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हुई हैं. जानकारी के मुताबिक जल शक्ति विभाग की करीब 15,389 परियोजनाओं को मानसून में क्षति पहुंची है. इनमें 7829 पेयजल परियोजनाएं हैं, जिनमें से करीब 7791 परियोजनाओं को अस्थाई तौर पर बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा सिंचाई की 2074 परियोजनाएं, फ्लड कंट्रोल की 198 व सीवरेज की 122 परियोजनाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. बरसात में लगभग 5166 हैंडपंप क्षतिग्रस्त हुए हैं. जल शक्ति विभाग को मानसून से अब तक करीब 1629 करोड़ का नुकसान आंका गया है.

हिमाचल में अभी भी सैंकड़ों सड़कें बंद.

इन विभागों को भी हुआ करोड़ों का नुकसान: प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश बिजली बोर्ड को भी करीब 1505 करोड़, कृषि को करीब 256 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं, बागवानी विभाग को करीब 144 करोड़ की क्षति हुई है. ग्रामीण विकास विभाग को 369 करोड़ और शिक्षा विभाग को 118 का नुकसान हुआ है. स्वास्थ्य विभाग को 44 करोड़ और मत्स्य पालन विभाग को 13.91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि प्रदेश के अन्य विभागों को लगभग 82 करोड़ की क्षति हुई है.

हिमाचल में बादल फटने से तबाही.

8555 आशियाने क्षतिग्रस्त:भारी बारिश से बड़ी संख्या में भवन लैंडस्लाइड व फ्लड की चपेट में आए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक 8555 परिवारों के आशियाने बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिनमें 914 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा 267 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. 2500 से ज्यादा गौशालाएं बारिश में ढह गई. मानसून शुरू होने से अब तक बारिश से संबंधित हादसों में 231 लोगों की जानें गई हैं और 272 लोग जख्मी भी हुए.

ये भी पढे़ं:Sirmaur Cloudburst: सिरमौरी ताल में बादल फटने से भयंकर तबाही, मलबे में दबा एक मकान, गांव तक नहीं पहुंच पा रहा प्रशासन

Last Updated : Aug 10, 2023, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details