शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार 24 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. केरल में मानूसन की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने 24 जून तक प्रदेश में मानसून की दस्तक की संभवना जताई है. हालांकि हिमाचाल में मानूसन से पहले ही बारिश ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे मानसून में भी अधिक बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में मई माह में सामान्य से अधिक बारिश हुई है और जून के पहले हफ्ते में भी जमकर बारिश हो रही है. प्रदेश में 8 जून तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि 9 जून से प्रदेशभर में मौसम साफ होगा. 12 जून के बाद फिर से मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है. रविवार को लेकर मौसम विभाग की ओर से मध्यवर्ती इलाकों में ही बारिश की संभावना जताई गई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा.