हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 24 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून, इस बार ज्यादा बारिश की संभावना - weather news

प्रदेश में मई माह में सामान्य से अधिक बारिश हुई है और जून के पहले हफ्ते में भी जमकर बारिश हो रही है. प्रदेश में 8 जून तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि 9 जून से प्रदेशभर में मौसम साफ होगा. 12 जून के बाद फिर से मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है.

Monsoon in Himachal
24 जून को हिमाचल में दस्तक देगा मानसून.

By

Published : Jun 7, 2020, 1:05 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार 24 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. केरल में मानूसन की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने 24 जून तक प्रदेश में मानसून की दस्तक की संभवना जताई है. हालांकि हिमाचाल में मानूसन से पहले ही बारिश ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे मानसून में भी अधिक बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश में मई माह में सामान्य से अधिक बारिश हुई है और जून के पहले हफ्ते में भी जमकर बारिश हो रही है. प्रदेश में 8 जून तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि 9 जून से प्रदेशभर में मौसम साफ होगा. 12 जून के बाद फिर से मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है. रविवार को लेकर मौसम विभाग की ओर से मध्यवर्ती इलाकों में ही बारिश की संभावना जताई गई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा.

वीडियो रिपोर्ट

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि केरल में मानसून प्रवेश कर चुका है. प्रदेश में 24 जून तक मानसून दस्तक दे देता है. ऐसे में इस बार भी 24 जून के आसपास मानसून पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी बारिश हो रही है, जिससे तापमान कम चल रहा है.

आगामी दिनों में मौसम खराब रह सकता है. बता दें कि इस बार मई माह में जमकर बारिश हो रही है. शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश से कई सालों के रिकॉर्ड भी टूटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details