हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में स्कूली छात्र पर बंदरों का जानलेवा हमला, गंभीर हालत में IGMC में भर्ती

राजधानी में मंगलवार को बंदरों ने स्कूल से घर जा रहे एक स्कूली छात्र पर हमला कर दिया. घायल छात्र को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला दाखिल करवाया गया है.

अस्पताल में उपचाराधीन घायल

By

Published : Jul 16, 2019, 7:48 PM IST

शिमला: राजधानी में बंदरों का आतंक बढ़ गया है. बंदर राहगीरों को काटने पड़ रहे हैं. मंगलवार को बंदरों ने स्कूल से घर जा रहे स्कूली छात्र पर हमला कर घायल कर दिया. घायल छात्र को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला दाखिल करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को संजौली स्कूल में 12वी में पढ़ने वाला छात्र रितिक स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहा था. इसी बीच बंदरों ने उस पर हमला कर दिया. बंदरों के हमले में रितिक को धक्का लगा और वे जमीन पर गिर गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे आईजीएमसी शिमला पहुंचाया.

मामले की पुष्टि करते हुए आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि छात्र का इलाज किया जा रहा है. उसे सिर पर चोट आई है.

ये भी पढे़ं-कांगड़ा एयरपोर्ट पर बर्ड हिटिंग के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क, बचाव के लिए बनेगा प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details