शिमला: शहर में बंदरों का आतंक जारी है. बुधवार को लक्कड़ बाजार में बंदरों ने एक विदेशी पर्यटक पर हमला कर दिया और उसे मुंह पर बुरी तरह से नोच दिया.
पर्यटक लक्कड़ बाजार में रिज की तरफ आ रहा था. इस दौरान अचानक उस पर एक बंदर झपट पड़ा. बंदर ने पर्यटक के मुंह पर खरोंच कर घायल कर दिया. गनीमत रही कि वहां पर लोगों ने तुरंत बंदर को भगा दिया. इसके बाद पर्यटक को आईजीएमसी में ले जाया गया, जहां पर उसे एंटी रेबीज की दवाएं दी गई.