हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना अपना रोल भूलकर निभा रहीं बीजेपी का रोल, देश की महिलाओं का किया अपमान - शिमला लेटेस्ट न्यूज

अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से किसान आंदोलन में शामिल वृद्ध महिला पर ट्वीट करने के लिए हिमाचल कांग्रेस ने निशाना साधा है और देश की महिलाओं पर इस तरह की बयानबाजी न करने की नसीहत दी है. मोनीता चौहान ने कहा कि वृद्ध महिला किसानों के हक के लिए सड़कों पर प्रदर्शन में शामिल हुई है. बीजेपी में शामिल होना चाहती है तो शोक से जाए, लेकिन इस तरह से महिलाओं का अपमान न करें.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

By

Published : Dec 1, 2020, 4:10 PM IST

शिमला:अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से किसान आंदोलन में शामिल वृद्ध महिला पर ट्वीट करने के लिए हिमाचल कांग्रेस ने निशाना साधा है और देश की महिलाओं पर इस तरह की बयानबाजी न करने की नसीहत दी है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट मोनीता चौहान ने कहा कि कंगना रनौत अपना रोल भूल कर आजकल बीजेपी का रोल निभा रही हैं. कंगना ने बीजेपी जॉइन करनी है और इस लिए वो इस तरह के बयान दे रही हैं.

महिलाओं का अपमान कर रही कंगना

आपको बता दें कि किसानों के साथ सड़कों पर प्रदर्शन कर रही वृद्ध महिला को शाहीन बाग में दिहाड़ी पर प्रदर्शन करने वाला बताया है, जो बहुत शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि मुंबई में जब कंगना का दफ्तर तोड़ा गया तो सभी महिलाओं ने उनका साथ दिया था, लेकिन अब वह खुद महिलाओं का अपमान करने में लगी है.

वीडियो रिपोर्ट.

कंगना को हिमाचल की बेटी कहने में शर्म

मोनीता चौहान ने कहा कि वृद्ध महिला किसानों के हक के लिए सड़कों पर प्रदर्शन में शामिल हुई है और उसे वे शाहीन बाग की बता रही है, जोकि निंदनीय है. उन्हें हिमाचल की बेटी कहने में भी शर्म आ रही है. आजकल कंगना ऐसे बयान ट्वीट कर रही है जैसे बीजेपी की प्रवक्ता है. उन्होंने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि वे बीजेपी में शामिल होना चाहती है तो शोक से जाए, लेकिन इस तरह से महिलाओं का अपमान न करें.

लाखों किसान कर रहे प्रदर्शन

बता दें किसान आंदोलन में लाखों किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में काफी वृद्ध महिलाएं भी शामिल हुई है, लेकिन कंगना ने एक वृद्ध महिला बिलकिस को शाहीन बाग में बैठी बताया और ट्वीट में लिखा भी दिहाड़ी की दादी, जिसके बाद लोगो ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्हें ट्वीट भी डालीट करना पड़ा कांग्रेस ने भी निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details