शिमला: पीसीसी चीफ कुलदीर राठौर ने रविवार को शिमला में जयराम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी राज में प्रदेश में आए दिन महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा हिमाचल को पहले महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब हर रोज प्रदेशभर में कहीं न कहीं छात्राओं और महिलाओं से बलात्कार और यौन-उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं.
बीते छह महीनों में प्रदेशभर में दुष्कर्म के अब तक 151 मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुए हैं. जुलाई महीने में प्रदेश में 10 से अधिक दुष्कर्म के केस दर्ज हो चुके हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि जयराम सरकार कानून व्यवस्था को कायम रखने में अब तक पूरी तरह से नाकाम रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले शिमला में चलती गाड़ी में हरियाणा की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. मामले की जांच को लेकर प्रदेश सरकार ने एसाआईटी का गठन किया था, लेकिन अभी तक दोषियों को पकड़ा नहीं जा सका है, जिससे सरकार और कानून की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है. उन्होंने कहा की ऐसा ही हाल रहा तो कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेगी.