रोहड़ू/शिमला:जिला शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र केविधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने शनिवार को पंचायत समिति छौहारा के चुनाव को सरेआम लोकतंत्र की हत्या बताया है. रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस तरह से प्रशासन ने पंचायत समिति छौहारा के चुनाव में काम किया है, वह बहुत ही निंदनीय है.
मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि 6 फरवरी को पंचायत समिति छौहारा के चुनाव सुबह 11 बजे होने निश्चित हुए थे. जिसमें कांग्रेस समर्थित 8 सदस्य निर्धारित समय पर निर्वाचन स्थल पर पंहुच गए, जिसमें से पंचायत समिति के एक सदस्य को भाजपा कार्यकर्ता, पुलिस व प्रशासन के सामने ही जबरन घसीटकर वहां से अपने साथ ले गए.
तय समय पर नहीं हुई चुनावी प्रक्रिया