शिमलाः सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़े ऐलान किए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया गया है. कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से राहत दी गई है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर की सहायता के उपाय किए जा रहे हैं. इसमें पांच लाख टूरिस्ट को मुफ्त वीजा देने की बात कही गई है. मुफ्त टूरिस्ट वीजा की मियाद 31 मार्च 2022 तक या पहले पांच/5 लाख टूरिस्ट वीजा तक होगी. ठाकुर ने बताया कि 11 हजार रजिस्टर टूरिस्ट गाइड के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट रहेगा. ट्रेवल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स के लोगों को 10 लाख तक लोन मिल सकता है. लाइसेंसड टूरिस्ट गाइड को एक लाख तक के लोन का प्रावधान किया गया है.
पर्यटन कारोबारियों के लिए बड़ी राहत
देशभर में कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय होटल इंडस्ट्री को 1.30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 7 फीसदी हिस्सा है. ऐसे में पर्यटन कारोबार हिमाचल प्रदेश के लोगों के हित और रोजी-रोटी के साथ जुड़ा हुआ है. कोरोना की पहली और उसके बाद दूसरी लहर की वजह से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ. अनलॉक के बीच प्रदेश में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्र सरकार की ओर से मिली राहत पर्यटन कारोबारियों के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है.
प्रदेश में डूबते पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी