हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के 4 जिलों में लग रहे मॉडल कृषि फार्म, प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से मिली 11 करोड़ की मंजूरी

किसानों को आधुनिक फार्म में आधुनिक कृषि तकनीक देने के साथ नवीन कृषि जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के पास करीब 11 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार करके मंजूरी को भेजा गया है. प्रदेश के 4 कृषि फार्म को आधुनिक किया जा रहा है, ताकि हिमाचल के किसानों को जागरूक करके उनकी आय दोगुनी की जा सके.

model-agricultural-farms-to-be-seen-in-4-districts-of-himachal
फोटो

By

Published : Apr 26, 2021, 11:02 PM IST

शिमलाःकिसानों को आधुनिक फार्म में आधुनिक कृषि तकनीक देने के साथ नवीन कृषि जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के पास करीब 11 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार करके मंजूरी को भेजा गया है. केंद्र को भेजे प्रस्ताव में केंद्र और राज्य की वित्तीय हिस्सेदारी 90:10 फीसदी की होगी.

इन जिलों में लग रहे हैं आधुनिक कृषि फार्म

प्रदेश के 4 कृषि फार्म को आधुनिक किया जा रहा है, ताकि हिमाचल के किसानों को जागरूक करके उनकी आय दोगुनी की जा सके. प्रदेश में किसानों की कृषि फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए 4 कृषि फार्मों को पहले चरण में आधुनिक किया जाना है.

ऊना जिले के कृषि फार्म में किसानों के लिए आलू बीज उत्पादन के लिए आधुनिक फार्म तैयार करेंगे. यहां से प्रदेश के आलू उत्पादकों को पैदावार की नवीन तकनीक बताई जाएगी. सोलन जिले में सब्जियों के बीज की पैदावार के लिए आधुनिक फार्म विकसित किया जाना है, जबकि कांगड़ा जिले के बैजनाथ में उन्नत गेहूं बीज का उत्पादन होगा, ताकि किसान गेहूं की पैदावार बढ़ा सकें. वहीं, लाहौल स्पीति में मटर की पैदावार को देखते हुए लगाय जा रहा है.

प्रदेश में विभाग के 36 फार्म

वर्तमान समय में प्रदेश में विभाग के 36 फार्म हैं. इनमें से 10 फार्म प्राकृतिक खेती के विस्तार के लिए दिए गए हैं. शेष में से 4 फार्म आधुनिक बनाए जा रहे हैं. प्रदेश के 4 जिलों में कृषि फार्म को आधुनिक बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details