हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चार महीने में ही फेल हो गई सुक्खू सरकार, अब लोगों को हो रहा पश्चाताप: विपिन परमार - पूर्व अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गारंटियों से पीछे हट रही है और अब लोगों को भी कांग्रेस को वोट देने का पश्चाताप हो रहा है.

MLA vipin singh parmar
MLA vipin singh parmar

By

Published : Apr 16, 2023, 1:46 PM IST

भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार.

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने 31 वार्डों में अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. अपनी चुनावी रणनीति के तहत अब भाजपा वार्ड कार्यालय खोल रही है. रविवार को जाखू वार्ड में भाजपा उम्मीदवार राजन के कार्यालय का विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान विपिन सिंह परमार ने भाजपा उम्मीदवार राजन को बधाई दी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और समाज सेवा और जनता की सेवा जिनके सभाव में है, उन्हें इन चुनावों में उतारा गया है. जाखू वार्ड से राजन को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा काफी कम वोटों के अंतर से हारी है और पिछले 4 महीने में वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अब पश्चाताप कर रहे हैं कि उन्होंने कांग्रेस को वोट क्यूं दिया. भाजपा नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करेगी और शिमला में फिर से भाजपा के ही मेयर और डिप्टी मेयर बनेंगे. वहीं, विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस द्वारा नगर निगम चुनावों के लिए लाई जा रही गारंटियों को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने गारंटिया दी थी, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद किसी भी गारंटी पर कोई काम नहीं हुआ है. महिलाओं को पंद्रह सौ प्रतिमा देने की बात कही गई थी, लेकिन सभी महिलाओं को न देकर केवल उन महिलाओं को ही 1500 दिए जा रहा हैं जिन्हें पहले से ही पेंशन मिल रही थी.

इसके अलावा कांग्रेस ने किसानों से 2 रुपये किलो गोबर खरीदने और दूध खरीदने का वादा भी किया था. इसको लेकर भी कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई है. वहीं, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा भी कांग्रेस ने किया था, लेकिन अब इस पर कोई बात नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी झूठ का पुलिंदा है. प्रदेश में सुखविंदर सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है. ऐसे में यदि कांग्रेस यहां पर भी गारंटिया देती है तो शिमला के लोग उस पर विश्वास नहीं करेंगे. शिमला शहर के लोग कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:IGMC Shimla: हाईटेक जमाने में पिछड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल, Online Transaction की सुविधा तक नहीं, नकद नहीं तो दवाई भी नहीं देते दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details