शिमलाः देश दुनिया में कोरोना वायरस से लोग खौफ में हैं. हिमाचल अभी तक इस बीमारी से अछूता है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. हालांकि सरकार ने स्कूल कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं, लेकिन अस्पतालों में इस बीमारी से निपटने की सही व्यवस्था न होने से विपक्ष हमलावर हो गया है.
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस से लोगों की मौतें हो रही हैं. प्रदेश ने इसका कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. सरकार बीमारी से निपटने के दावे कर रही है, लेकिन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तक नहीं हैं. जबकि इस संकट की घड़ी में प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री होना चाहिए. जो इस समय कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा ले और जिसकी जवाबदेही हो.