हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री के बिना कोरोना से लड़ रहा है हिमाचलः विक्रमादित्य सिंह - latest news hiamchal pradesh

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर जयराम सरकार पर हमला बोला है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के सरकार दावे कर रही है, लेकिन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तक नहीं है. जबकि इस संकट की घड़ी में प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री होना चाहिए. जो इस समय कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा ले और जिसकी जवाब देही हो.

MLA vikrmaaditiya singh on corona situation in himachal
विक्रमादित्य सिंह ने कोरोना वायरस पर सरकार को घेरा

By

Published : Mar 16, 2020, 8:41 PM IST

शिमलाः देश दुनिया में कोरोना वायरस से लोग खौफ में हैं. हिमाचल अभी तक इस बीमारी से अछूता है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. हालांकि सरकार ने स्कूल कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं, लेकिन अस्पतालों में इस बीमारी से निपटने की सही व्यवस्था न होने से विपक्ष हमलावर हो गया है.

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस से लोगों की मौतें हो रही हैं. प्रदेश ने इसका कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. सरकार बीमारी से निपटने के दावे कर रही है, लेकिन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तक नहीं हैं. जबकि इस संकट की घड़ी में प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री होना चाहिए. जो इस समय कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा ले और जिसकी जवाबदेही हो.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री के पास ही स्वास्थ्य विभाग है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास अन्य विभाग भी हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री पूरी नजर नहीं रख सखते हैं. सरकार को चाहिए कि इस स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द स्वास्थ्य मंत्री की ताजपोशी करे जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार हो और नजर रख सके.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से इस बीमारी से निटपने के लिए इंतजाम नाकाफी है. अस्पतालों में जांच की उचित व्यवस्था तक नहीं है. प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की जांच भी की जानी चाहिए ताकि प्रदेश में ये बीमारी दस्तक न दे.

पढ़ेंःशिलाई में मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली, 3 लोग बेहोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details